देवघर: नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हुई बाइक चोरी की घटना में पुलिस ने सरगना के साथ बाइक चोरी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
नगर थाना में मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि इन दिनों बाइक चोरों ने देवघर पुलिस की नाक में दम कर रखा था।
पलक झपकते ही चोर बाइक को गायब कर देते थे।
मामलेे की गम्भीरता को देखते हुए एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया और लगातार छापेमारी कर चंदन कुमार दास को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
उसने बाइक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता के साथ अन्य साथियों का नाम भी बताया।
उसकी निशानदेही पर गिरोह के दो अन्य सदस्य निरंजन कुमार मंडल, तथा नूनलाल मंडल से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से भी पुलिस ने एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस तथा एक ग्लैमर बाइक भी बरामद किया हैं।
एसडीपीओ ने बताया है कि गिरफ्तार सभी अंतरराज्यीय गिरोह के साथ गठजोड़ कर बाईक को बाहर खपाने का भी काम करते थे।