देवघर में मंत्री ने नेताजी की प्रतिमा का किया अनावरण

Central Desk
1 Min Read

देवघर: मधुपुर अनुमण्डल के करौं प्रखण्ड के एतिहासिक गांव करोंग्राम स्थित सुभाष चौक के समीप नेताजी सुभाष समिति के सौजन्य से रविवार को सुभाष चन्द्र बोस की आदमकद प्रतिमा का अनावरण राज्य के मंत्री हाफीजुल हसन ने किया।

मौके पर हाफीजुल हसन ने कहा कि मैं नेता जी का बचपन से ही प्रशंसक रहा हूं। आजादी के लिये इनके कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हें आजादी दूं नारा दिया इसी तर्ज पर आप सभी निवेदन है कि आप मुझे प्यार ,स्नेह और प्रेम दें मैं आपसबको विकास दूंगा ।

Share This Article