सेना के रिटायर्ड जवान के ₹127000 चुपके से ले भागे बदमाश, लिखित शिकायत दर्ज

जन्मेजय पंजाब नेशनल बैंक में रुपए लेकर जमा करने आए थे, जनमेजय शर्मा ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: सोमवार को देवघर नगर थाना से महज सौ मीटर दूरी पर विश्वेश्वरैया कॉलोनी के रिटायर्ड जवान जन्मेजय शर्मा (Retired Jawan Janmejay Sharma) से ₹127000 से भरा बैग लूट कर अपराधी फरार हो गए।

जन्मेजय पंजाब नेशनल बैंक (Janmejay Punjab National Bank) में रुपए लेकर जमा करने आए थे। जनमेजय शर्मा (Janmejay Sharma) ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

झोला काटकर ले गए रुपए से भरा बैग

शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 1.27 लाख रूपये लेकर पीएनबी आए था। बैंक परिसर (Bank Premises) में वह फॉर्म भर रहे थे कि उसी क्रम में झोले को काटकर उसमें रखा रुपए से भरा बैग लेकर दो युवक फरार हो गए।

इसका पता उन्हें नहीं चल सका। जब वह फार्म भरकर काउंटर पर रुपए जमा करने गए तो देखा कि झोला कटा हुआ है और उसमें रखा रुपयों से भरा बैग गायब है।

Share This Article