राकेश रंजन बने देवघर SP, सुमित कुमार अग्रवाल रांची ग्रामीण SP

Central Desk
1 Min Read

Deoghar New SP: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के निर्देश पर चार IPS की पोस्टिंग हुई है। A विजया लक्ष्मी को दुमका जोनल IG , Y S रमेश को पलामू DIG, राकेश रंजन को देवघर SP और सुमित कुमार अग्रवाल को रांची ग्रामीण SP बनाया गया है।

साथ ही कैलाश करमाली को Traffic SP बनाने के लिए निर्देशित किया है।

इससे संबंधित आदेश चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार को जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय कि बीते दो अप्रैल को चुनाव आयोग ने दुमका IG, पलामू DIG, SP देवघर, रांची ग्रामीण SP का पद भरने का निर्देश दिया था। साथ ही इन सभी पद को भरने के लिए सरकार से पैनल मांगा था।

Share This Article