देवघर में 10 साईबर आरोपी गिरफ्तार, नकदी समेत ATM और पासबुक बरामद

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराध करते 10 साइबर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि विभिन्न थाना क्षेत्रो में फिर साइबर आरोपी सक्रिय हो रहे है।

सुचना पर एसपी ने साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया और सरावां थाना क्षेत्र तथा मधुपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 10 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

 उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न कस्टमरों को फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने एवं चालू करने के लिए उसे अपने जाल में फंसा लेते है और उसके मोबाइल पर ओटीपी भेज कर उससे हासिल कर उसके खातों को मिनटों में खाली कर देते हैं।

साथ ही केवाईसी के नाम पर भी ये लोग लोगों के आधार कार्ड, एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर, आदि ले लेते हैं और उसे बड़ी आसानी से चुना लगा देते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इतना ही नहीं ये लोग इतना शातिर है कि विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट एप के पर भी मनी रिक्वेस्ट भेज कर उसे ओटीपी ले लेते हैं और उसके खातों को पलक झपकते ही साफ कर देते हैं।

आरोपित एप्प के साइट पर जाकर उससे छेड़छाड़ करते हैं और ग्राहक सेवा अधिकारी के नंबर पर अपना नंबर एडिट कर ग्राहकों को बड़ी आसानी से फंसा लेते हैं।

गिरफ्तार साइबर आरोपियों में से चंदन कुमार, सरपत्ता उत्तम कुमार, खेरवा,चुन्नू मंडल,शेखर मंडल दोनो गोदलवारी सरावां अनिल दास, प्रमोद कुमार, दोनो हेठ सरपता निवासी , उम्पो दास, मतीन अंसारी, व सराफत अंसारी हैं जो बिहार के सिमुलतला निवासी हैं जो हाल के दिनों में ही सरावां थाना क्षेत्र के डहुआहाट गांव में रह रहे हैं को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही इनलोगों का आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस ने बताया कि अभी जांच की जा रही हैं जल्द खुलासा होगा।

Share This Article