देवघर: देवघर के पूर्व उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री को फिर से देवघर उपायुक्त बनाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नंद किशोर दास सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ भूतबंगला चौक पर एक दिवसीय आमरण अनशन पर बैठे।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नंद किशोर दास ने कहा कि एक ईमानदार अधिकारी कि राजनीतिक दबाब में चुनाव आयोग ने तबादला कर दिया था।
इस दौरान अशोक दास, नारायण महता, नरेश महता और नीरज कुमार आदि मौजूद थे।