झारखंड में सख्ती! यहां दो अप्रैल से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी कोविड जांच रिपोर्ट

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय शहर देवघर में जिला प्रशासन गंभीर हो गया है।

दो अप्रैल से जसीडीह, मधुपुर रेलवे स्टेशन एवं बस पड़ाव पर दूसरे प्रांत से आने वाले यात्रियों को यहां उतरते ही कोविड जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों से प्रशासनिक बातचीत हो रही है।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिला कोविड वैक्सिन टॉस्क फोर्स व जिला सर्विलांस कमेटी की बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कोविड टेस्टिंग व वैक्सिनेशन की गति को भी बढ़ाएं। बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाय।

साथ ही कोविड टेस्टिंग को गति देने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों के अलावा थाना, स्कूल, मंदिर, नगर निगम, बैंक, पुलिस लाईन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कैंप का आयोजन कर कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था की जाय।

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सके। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए है कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार होली, सरहुल, शब-ए-बारात, नवरात्रि, रामनवमी, ईस्टर आदि त्योहारों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार का उत्सव और मंडली करने की अनुमति नहीं होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूर्व की तरह सभी जुलूस पर पाबंदी रहेगी। सरहुल और रामनवमी के अवसर पर जुलूस का आयोजन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

क्लब, बैंक्वेट हॉल, पंडाल में त्योहारों का सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा। कहीं पर भीड़ या मजमा लगाने की अनुमति नहीं होगी।

कंटेनमेंट जोन के बाहर उपलब्ध छूट शर्तों के साथ जारी रहेगी। छूट के साथ जारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य रूप से लागू रहेगा।

मधुपुर उप चुनाव को लेकर कोविड नियमों का पालन अनिवार्य रूप से लागू रहेगा। बिना मास्क के कार्यालय में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

Share This Article