देवघर: पोषण पखवाड़ा के तहत सोमवार को समाहरणालय परिसर से डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने एक पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त ने मॉनेटरिंग और शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के टोला, मोहल्ला हॉट, बाजार में रथ के भ्रमणशील रहकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि आज के समय में कुपोषण हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या है।
इसे दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करते हुए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
हम सभी को चाहिये कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए दूसरों को भी ऐसा करने करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सही आहार, सही आदतें एवं अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने कहा कि आज लोगों में जागरुकता का अभाव है। महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान किन-किन चीजों का सेवन करना आवश्यक है, इसकी जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जानी चाहिये।
ताकि वे पौष्टिक आहार का सेवन कर स्वयं एवं अपने बच्चे को स्वास्थ्य रख सकें।
उन्होंने आगे कहा कि सभी सेविका-सहायिका एवं पोषण सखी अपने कर्तव्य को समझते हुए कुपोषण मुक्त देवघर बनाने के लिए कार्य करें।
सभी के सामूहिक प्रयास से लोगों को जागरूक कर कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है।
ऐसे में आवश्यक है कि हम सभी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लें और पूरे तत्परता के साथ मिलजुल कर कार्य करें।