देवघर में हुए सड़क दुर्घटना में एक की मौत

News Alert
1 Min Read

देवघर: Bihar के चकाई थाना क्षेत्र के जमरा गांव के समीप एक चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत (Death) हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप में घायल हो गये।

जमुआ थाना की है, घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार Giridih जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के रवि तुरी, सूरज तुरी और डूमरबकी गांव के संतोष तुरी एक बाइक पर सवार होकर गिरिडीह जा रहे थे।

इस बीच वाहन संख्या JH 02 BG 4130 ने बाइक को सीधी टक्कर दी। स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को चकाई रेफरल अस्पताल (Chakai Referral Hospital) में भर्ती कराया। रवि तुरी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। Ambulances से देवघर लाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

Share This Article