देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने 14 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस हाउस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में शुक्रवार को एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सारठ थाना व चितरा थाना के विभिन्न क्षेत्रों में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं।
सूचना पर सारठ थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी व साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया।
पुलिस ने सारठ थाना क्षेत्र के ढोंडोडूमर, चरकमारा व चितरा थाना के सोनातार गांव में छापेमारी कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही इन लोगों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 01 मोटरसाइकिल, 09 एटीएम, 07 पासबुक, 01 लैपटॉप,01 सहित दो चारपहिया वाहन बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर आरोपियों में संदीप रमानी, सूरज रमानी, अमित जहम, चिराउद्दीन अंसारी, जितेंद्र कुमार पोद्दार, पुरषोतम पोद्दार, राजीव कुमार, संजय मंडल, पलटन पोद्दार, विपुल दास, गौतम कुमार दास, शाहिल कुमार चौधरी, गौतम कुमार दास और निवास कुमार दास शामिल हैं।