देवघर: पुलिस ने मारगोमुण्डा, करो, सोनाराय ठाढ़ी, मोहनपुर थाना क्षेत्र के महजोरी, दिगबाद, खरबरिया व तीरनगर गांव में छापेमारी कर 14 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश मंडल, जिसे मुंबई पुलिस ने पूर्व में जेल भेज चुकी है, इसके अलावा जयकांत यादव, विजय मंडल, रूपेश मंडल, उमेश मंडल, राकेश कुमार मंडल, रमेश कुमार मंडल, रामचंद्र मंडल, मधु मंडल, परवेज अंसारी तथा ताजमूल अंसारी, मुन्ना कुमार, परशुराम मंडल और सुरेंद्र मंडल शामिल हैं।
इनके पास से पुलिस ने 22 मोबाईल, 30 सिम कार्ड, 21 एटीएम, 16 पासबुक, 01 मोटर साइकिल , 01 चारपहिया वाहन जिसमे टाटा अलतरोज़ कार सहित 52 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सोमवार को एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में फिर साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं।
उसी आधार पर साइबर डीएसपी नेहा बाला व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा की अगुवाई में टीम का गठन किया और छापेमारी करने का निर्देश दिया। टीम ने सभी 14 साइबर आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।