देवघर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग को किया गिरफ्तार, बाइक का कोयला ढोने में करते थे इस्तेमाल

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर : बिलासी मोहल्ले में बाइक चोरी करने वाले एक गैंग (Bike Theft Gang) के छह सदस्यों को देवगढ़ नगर थाना के पुलिस ने दबोचा है।

पुलिस ने इनके पास से चोरी किए हुए 8 बाइक और 14 बाइक के नंबर प्लेट सहित अन्य Parts भी बरामद किया है।

नगर थाना की पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग (Gang) के सरगना सारवां के डकाय के रहने वाले पवन राणा समेत राजेश मंडल, सपन मंडल, बदरुद्दीन अंसारी, लालचन यादव और नंदकिशोर यादव को गिरफ्तार किया है।

SP  सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि चोरी हुई बाइक (Bike) का इस्तेमाल कोयला ढ़ोने में किया जाता था। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Share This Article