देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुपर और पथरोल थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं ।
सूचना पर एसपी ने साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर पथरौल थाना क्षेत्र के गोनैया व बिल्ली गांव तथा मधुपुर थाना क्षेत्र के पसीया, भेड़वा नावाडीहव बड़ा राजाबांध गांव से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इन साइबर अपराधियों के पास से 15 मोबाइल, 22 सिम कार्ड और 1 एटीएम कार्ड भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में संदीप कुमार दास, जयप्रकाश दास, सुमित कुमार दास, डब्लू दास, बबलु दास, अरविंद दास और पिंटू कुमार दास का नाम शामिल है।