देवघर पुलिस की साइबर क्राइम पर बड़ी सफलता, 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: देवघर पुलिस (Deoghar Police) ने साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) पर बड़ी कारवाई की। पुलिस ने पत्थरडा थाना क्षेत्र से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

क्राइम के 72 लिंक

गिरफ्तार अपराधियों के पूरे देश भर में क्राइम 72 लिंक पाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक ये लोगों को ऑनलाइन ऑफर देकर झांसे में लेते थे और ठगी के काम को अंजाम देते थे।

इन अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है।देवघर पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से 13 मोबाइल, 21 सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।

अपराधियों का परिचय

गिरफ्तार अपराधियों में गुलशन नापित (27), मिहांज अंसारी (23), मोहम्मद रियाज (24), कन्हैया मिर्धा (29), असरार अंसारी (19), सूरज नापित (19), बरकत अंसारी (24), आसिफ अंसारी (30), मोहम्मद जलालुद्दीन (35) शामिल हैं। ये सभी लोग ग्राम नवादा के रहने वाले हैं।

कैसे देते थे साइबर क्राइम को अंजाम

इस बारे में डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि ये साइबर अपराधी लोगों को थर्ड पार्टी ऐप या फिर लिंक भेज कर ठगी को अंजाम देते थे। इसके अलावा वे अक्सर कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव (Executive) बनकर ओटीपी और पिन नंबर मांग लेते थे और फिर पैसे ट्रांसफर कर लेते थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article