देवघर : देवघर पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रोहिणी शाखा से 4 लाख रुपए लूटकांड (Roberry) का पर्दाफाश कर दिया है।
बता दें लुटेरों ने विगत वर्ष 28 दिसंबर को इस वारदात को अंजाम दिया था। आज 9 जनवरी को सदर SDPO पवन कुमार ने पत्रकारों से कहा कि जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह लुटेरों को पकड़ने की लगातार कोशिश कर रहे थे।
लुटेरों की पहचान कर ली गई
तफ्तीश के दौरान लुटेरों का कनेक्शन बिहार के कटिहार से जुड़ा पाया गया। जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम छापेमारी (Raid) करने के लिए कटिहार रवाना हुई।
कटिहार (Katihar) में कोढ़ा गिरोह के सदस्य के घर से लूट के 3 लाख 60 हजार बरामद किए गए। हालांकि छापेमारी के दौरान कोई लुटेरा नहीं पकड़ा जा सका।
सभी लुटेरे वहां से फरार हो चुके थे। लेकिन लुटेरों (Robbers) की पहचान कर ली गई है। और बहुत जल्द ही लुटेरें पुलिस की गिरफ्त में होंगे।