न्यूज़ अरोमा देवघर: देवघर पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में मारगोमुण्डा, करौं, सारठ और पथरौल थाना क्षेत्र से 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी मारगोमुण्डा थाना के खिजुरियाटांड़, करौं थाना के गोविंदपुर, सिंहपुर, सारठ थाना (पथरअड्डा ओपी) के पिछड़ीबाद डुमरिया और पथरौल थाना के भैरों गांव से हुई है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से 28 मोबाइल, 51 सिम कार्ड, 11 पासबुक, 16 एटीएम, 1 चेकबुक, 3 मोटरसाइकिल और 55 हजार रुपया कैश बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में प्रदुम कुमार मंडल (20) , जगत कुमार मंडल (21), टिकल मंडल (19), वीरेंद्र कुमार मंडल(19) , उमेश मंडल(19) , मिथिलेश कुमार रवानी (25), चंदन कुमार यादव(19), बबलू कुमार (24), अरविंद दास (37), छोटे लाल दास (23), पप्पू कुमार दास (22), बसंत कुमार दास (19), मुन्ना सिंह (24), बबलू कुमार दास (19), अनिल दास (19), कपिल देव दास (25), दिलीप दास (26)और सुमन कुमार दास (25) का नाम शामिल है।
एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तार साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है।