देवघर पुलिस ने कई गांवों में छापेमारी कर 11 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी व साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा की अगुवाई में साइबर थाना की पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में छापा मार कर 11 साइबर अपराधियों का गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, सिम, एटीएम कार्ड व पासबुक सहित एक लाख से अधिक नकदी भी बरामद की है।

बुधवार को सारठ थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि  विभिन्न थाना क्षेत्रों में फिर साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं।

सारठ थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी व साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा की अगुवाई में टीम ने सरावां थाना क्षेत्र के बधमारी, लीलुवाडीह, पाथरोल थाना के संथाली व सिमरा गांव , मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के चेतनारी, मधुपुर थाना क्षेत्र के रूपबाद, पालोजोरी थाना क्षेत्र के ब्रमसोली, तथा खागा थाना क्षेत्र के कांकी गांव में छापा मारकर 11 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास से 25 मोबाइल, 34 सिम कार्ड, 04 मोटरसाइकिल, 15 एटीएम, 16 पासबुक, 02 लैपटॉप, 01 चेक़बुक, 02 चारपहिया वाहन सहित नकद 1.61 लाख रुपये बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि मोहमद शमशेर अंसारी, मकसूद अंसारी, अजमत अंसारी तीनों सरावां थाना क्षेत्र के बघमारी गांव से, जमरुद्दीन व मुसरफ अंसारी को लीलुवाडीह गांव से, मोहसिन अंसारी को पथरोल के सिमरा गांव से, मोहमद इसराफूल अंसारी मारगोमुण्डा के चेतनारी गांव से, अब्दुल कलाम को खागा के परसनी गांव से, मिराज अंसारी को पालोजोरी के ब्रमसोली गांव से, पवन दत्ता को पालोजोरी के असना गांव से, मोहम्मद इरसाद आलम को हरलवा थाना जरमुंडी दुमका से गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Share This Article