देवघर: नगर थाना क्षेत्र के रहने वाली करीब 40 महिलाओं से तीस 40 लाख रुपये की ठगी मामले में नगर थाना में प्राथिमिकी दर्ज की गई है।
यह प्राथिमिकी ग्रुप की महिला रीता देवी, आरती देवी, ललिता देवी व अन्य के संयुक्त आवेदन पर दर्ज की गई हैं।
बरमसिया मोहल्ला में एक गरीब असहाय लोगों के नाम से एक ग्रुप कमिटी चलाई जा रही थी, जिसके बाद करीब 40 महिलाओं ने अपना-अपना दैनिक जीवन में से बचा कर अपने रुपये जोड़ कर उस ग्रुप में रखे।
किसी महिला का जमा 30000 हजार तो किसी का लाखों रुपये हो गया था। करीब 30 लाख रुपये जमा होने के बाद ग्रुप संचालिका मीनाक्षी देवी तथा बबली देवी ने एक दिन पूरे रुपये लेकर चंपत हो गईं।
आवेदन में यह भी जिक्र कि है कि ग्रुप संचालिका को भगाने में अनिल मोदी, विजय वर्णवाल, सुनीता देवी, प्रदीप वर्णवाल सहित छोटू वर्णवाल की सलिप्त होने का संदेह है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।