महाशिवरात्रि को लेकर देवघर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए श्रद्धालुओं के जलाभिषेक में सहयोग करने के निर्देश

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने डाबरग्राम पुलिस केन्द्र में महाशिवरात्रि के दौरान विधि-व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त 1200 पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को श्रद्धालुओं के जलाभिषेक में सहयोग करने और शिष्टाचार पूर्वक पेश आने का निर्देश दिया।

एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि अगर वे प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही मंदिर परिसर के बाहर रूट लाईन में पूर्ण वर्दी में रहने के निर्देश दिए।

इसके अलावा मंदिर परिसर में भीड़-भाड़ के दौरान चोरी की घटना की रोकथाम के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही अफवाहों को लेकर संवेदनशील रहने का निर्देश दिया।

साथ ही एटीएस एवं डॉग स्क्वाड की टीम को निर्देश दिया कि लावारिस वस्तुओं एवं श्रद्धालुओं के बैग आदि की लगातार जांच करते रहें।

एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल जिले के निकटम पुलिस पदाधिकारियों को सूचित करें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने मंदिर परिसर के बाहर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को रूट लाईन में श्रद्धालुओं की कतार को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश भी दिया।

साथ ही बाह्य ईकाई से प्रतिनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को भी दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जामुदा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article