देवघर में अपराध की योजना बनाते छह गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

देवघर: देवघर जिले के कुंडा थाना की पुलिस ने तपोवन पहाड़ी के पीछे से बड़े अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।

देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में छह अपराधियों को पकड़ा गया है।

इनमें लक्ष्मण तांती, निरंजन रजक, अजीत तांती, छोटू तांती, पूरन तांती और कृष्ण कन्हैया तांती का नाम शामिल हैं। गिरफ्तार सभी अपराधी मोहनपुर थाना क्षेत्र के हरकठ्ठा और कोसमा टिल्हा के रहने वाले हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि विगत 11 अक्टूबर को बैधनाथपुर मोहल्ले में मुरलीधर पंजियारा के यहां हुई डकैती में इनकी संलिप्तता है।

पुलिस ने इनके पास से डकैती हुए पैसों में 34 हजार रुपये नगदी और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इसके अलावा इनके पास से एक बाइक और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article