देवघर: नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक के समीप नगर पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार किया हैं।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध गांजा का कारोबारी वीआईपी चौक के समीप गांजा बेच रहा हैं।
सूचना पर छापेमारी कर गोपी सिंह, सलोनाटांड़ निवासी को 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ये बिहार के एक व्यक्ति से गांजा लेकर देवघर शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सप्लाई का काम किया करता था। इनके घर में अभी चार किलो गांजा हैं।
पुलिस ने इसके निशानदेही पर उसके घर से चार किलोग्राम गांजा उनके घर से बरामद किया हैं।
एसडीपीओ पवन कुमार ने यह भी बताया कि पूर्व में भी गोपी सिंह का आपराधिक इतिहास रहा हैं वर्ष 2017 में भी इसको एनडीपीएस के सुसंगत धाराओं के साथ जेल भेजा जा चुका हैं। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इसे जेल भेजने में जुटी हुई हैं।