देवघर: पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मासिक अपराध की बैठक हुई।
बैठक में एसपी ने लंबित विशेष व अविशेष प्रतिवेदित काण्डों के शीघ्र निष्पादन के बारे में समीक्षा की तथा लंबित सभी प्रकार के कांडों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया।
साथ ही थाना क्षेत्र के शीर्ष अपराधकर्मियों की सूची तैयार कर उनपर निगरानी रखने, जमीन का कारोबार करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनके गतिविधि पर पूर्ण नियंत्रण रखने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर विकास चन्द्र श्रीवास्तव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधुपुर वशिष्ट नारायण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारठ अमोद नारायण सिंह, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, थाना प्रभारी सहित सार्जेन्ट मेजर उपस्थित हुए।