देवघर : देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है, जिसके बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
अक्सर रात को गश्त पर निकलने वाले एसपी ने अवैध वसूली में पकड़े गए 10 पुलिस कर्मियों को जहां सस्पेंड कर दिया है वहीं वसूली के इस खेल में शामिल तीन गृहरक्षकों को डी बांड करने के लिए भी होमगार्ड के समादेष्टा को रिपोर्ट कर दी है।
दरअसल, एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस गश्ती दल गिट्टी की गाड़ियों से अवैध वसूली करते हैं।
इसी सूचना पर एसपी के निर्देश पर डीएसपी मंगलसिंह जामूदा ने अंधरीगादर पुलिस पिकेट के पास, ठाढ़ी मोड के पास व बैजनाथपुर चौक के पास जाकर छानबीन की और सारा खेल सामने आ गया।
ऐसे हुआ अवैध वसूली के खेल का खुलासा
बैजनाथपुर चौक के पास डीएसपी मंगल सिंह जामूदा एक गिट्टी के ट्रक पर सवार हो गए। उन्होंने चालक को कहा कि अगर कोई पैसा मांगे तो चुपचाप दे देना।
उनके गाड़ी में मौजूद होने की भनक नहीं लगनी चाहिए। इसी बीच ट्रक बैजनाथपुर चौक के पास पहुंचा तो वहां नगर थाना के गश्ती दल ने गाड़ी को रोका। गश्ती दल की गाड़ी एक प्राइवेट चालक परमानंद यादव चला रहा था।
गश्ती पार्टी ने चालक से पैसा मांगा उसने 200 रुपया दिया। उससे 200 रुपया की और मांग की गई।
ये खेल कुछ देर तक चलता रहा और चालक के बगल में बैठे डीएसपी ने मोबाइल से सारी बात रिकार्ड कर ली और गश्ती दल को इस बात की भनक तक नहीं लगी। बाद में अब उन्हें डीएसपी के बारे में पता चला तो उनका पसीना उतर गया।
इससे पूर्व मंगल सिंह जामूदा जांच के लिए अंधरीगादर पुलिस पिकेट पहुंचे थे। वहां देखा कि पुलिस वाले एक गिट्टी के ट्रक को रोककर पैसा की मांग कर रहे थे। वहां उन्होंने फोटो लेना चाहा तो सभी पुलिस वाले भागने लगे।
इस दौरान हवलदार नरेश प्रसाद पकड़ा गया। पूछने पर बताया कि जवानों को मना करने पर भी वे नहीं मानते हैं।
वहीं देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर ठाढ़ी मोड़ के पास मोहनपुर थाना की गश्ती पार्टी गिट्टी लदे ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए पकड़े गए।
यहां पुलिस द्वारा रखे गए निजी चालक रोहित राय द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी। यहां अवैध वसूली का वीडियो फुटेज भी तैयार किया गया।
इन पर गिरी कार्रवाई की गाज
डीएसपी के रिपोर्ट पर एसपी धनंजय कुमार सिंह ने एएसआइ अजरुन सिंह लांगुरी, हवलदार नरेश प्रसाद, आरक्षी रामचंद्र यादव, कारु पासवान, रमेश कुमार यादव, संतोष यादव, कौशलेन्द्र कुमार, संतोष कुमार साह, मो. औरंगजेब, सिकंदर रविदास को निलंबित कर दिया है।
वहीं गृहरक्षक अजय मंडल, बासुदेव राउत व बंधु यादव को डी-बांड करने के लिए होमगार्ड के समादेष्टा को रिपोर्ट किया गया है। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है।