राजकीय श्रावणी मेले में तैनात पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल, देवघर SP ने…

आदेश में कहा गया है कि मलमास की समाप्ति के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण के लिए काफी भीड़ होने की संभावना है

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: जिले में राजकीय श्रावणी मेले (State Shravani Fair) में तैनात पुलिसकर्मियों की अगले आदेश तक के लिए सभी प्रकार की छुट्टी स्थगित (Policemen Leave Canceled) कर दी गई है। देवघर SP ने शुक्रवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में कहा गया है कि मलमास की समाप्ति के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में जलार्पण के लिए काफी भीड़ होने की संभावना है।

डयूटी के दौरान बिना नेम प्लेट के पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी

इसको देखते हुए सभी प्रकार के अवकाश को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। सभी ओपी, TOP, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

आदेश में कहा गया है कि श्रावणी मेले के दौरान प्रायः देखा गया कि पुलिसकर्मी बिना नेम प्लेट के डयूटी में रहते हैं।

इसलिए सभी ओपी, TOP एवं QRT प्रभारी को आदेश दिया जाता है कि डयूटी के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी नेम प्लेट निश्चित रूप से लगायेंगे। डयूटी के दौरान बिना Name Plate के पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article