देवघर : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक पर बैठे बच्चे की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर : खागा थाना क्षेत्र में आज 9 जनवरी की सुबह विपरित दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर चालक और साथ में एक बच्चा बैठा था।

इस घटना में बाइक पर बैठे 7 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई वहीं बाइक चालक संजय राउत घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए किसी बाहरी अस्पताल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार लकड़ा घटनास्थल पर पहुंचे

मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक व बच्चा सारठ थाना अंतर्गत अपने ननिहाल से वापस बासुकीनाथ की ओर अपने घर लौट रहा था।

स्थानीय लोगों ने बाइक को टक्कर मारने वाले ट्रक को पकड़कर खागा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे की खबर पाकर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार लकड़ा (Pradeep Kumar Lakda) घटनास्थल पर पहुंचे।

Share This Article