देवघर के चिकित्सक को धमकी भरा पत्र, एसपी से…

पैसों की वसूली के लिए पत्र लिखने वालें ने सभी को एक पते पर आने को कहा है

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: देवघर के एक चिकित्सक को डाक के ज़रिए धमकी भरा पत्र (Threatening Letter to Doctor) मिला है। पत्र में 15 चिकित्सकों के नाम की सूची दी गयी है।

पत्र लिखने का मूल उदेश्य पत्र में नामांकित चिकित्षकों (Enrolled Physicians) से पैसे वसूलना है। पैसों की वसूली के लिए पत्र लिखने वालें ने सभी को एक पते पर आने को कहा है।

इस पत्र के मिलने के बाद से IMA सकते में है और एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply