देवघर : जमीन विवाद में फायरिंग के तीन गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसागर गांव में जमीन विवाद में 28 जुलाई को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपित सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किया है।

देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने रविवार को बताया कि फायरिंग के इस मामले में एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवीपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

इस टीम ने फायरिंग करने के आरोपित समेत इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर आरोपित के घर के पीछे मिट्टी में गाड़कर रखा हुआ पिस्टल बरामद हुआ।

इसके अलावा इन लोगों के पास से कारतूस भी बरामद हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार लोगों में राकेश राउत (23), अंकित सिंह (18) और शुभम सिंह उर्फ शिवम सिंह (20) का शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपित ने पूछताछ में हथियार अन्य आरोपितों से लेने की बात स्वीकार की थी।

इसके आधार पर अन्य दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article