देवघर: नगर थाना की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध हथियार के साथ तीन युवक घूम रहे हैं।
गश्ती दल के एस आई राजेश कुमार ने पूरनदहा स्थित पूजा पंडाल के निकट पहुंचा और एक बाइक पर सवार तीन युवकों को देखा और उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन भागने लगा तब नगर थाना प्रभारी व पुलिस बल के मदद से उसे पकड़ा तब तीनो ने अपना नाम धर्मजीत तुरी, मनीष राज व कन्हैया तुरी बताया तब तीनो से तलाशी लेने पर धर्मजीत तुरी के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल कमर से खोंसा हुआ बरामद किया।
तीनो के पास से दो मोबाइल व एक बाइक भी बरामद किया जिसका कोई कागजात उन सभी के पास नही था तब पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना लाया और एसआई राजेश कुमार के बयान पर आर्म्स एक्ट के तहत मामले में प्राथिमिकी दर्ज कर तीनो को जेल भेज दिया।