बैद्यनाथ धाम में भोलेनाथ के तिलकोत्सव की धूम, मिथिला से आए श्रद्धालुओं ने चढ़ाया तिलक

Central Desk
2 Min Read

देवघर: बसंत पंचमी पर शनिवार को मां सरस्वती की विशेष आराधना के साथ बैद्यनाथ धाम देवघर में भोलेनाथ के तिलकोत्सव की भी धूम है।

परंपरा के अनुसार मिथिलांचल क्षेत्र के आए भक्तों ने ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण के बाद तिलक चढ़ाया।

इसके बाद होली खेली गई है। मंदिर प्रबंधन की ओर से इसकी सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं।

मौके पर यहां मिथिलावासी भगवान को शंकर को विधि-विधान, गीत, नृत्य, गाजे-बाजे के साथ बाबा संग अबीर-गुलाल खेलते हुए उन्हें तिलक चढ़ाते हैं।

यह भगवान शंकर के साथ मिथिलावासियों की नातेदारी का उत्सव है। इस कारण श्रद्धा भक्ति के साथ हंसी-ठिठोली, गुलाल की होली, गीत-भजन और थोड़े से प्यार भरे हुड़दंग की भी छूट है।

- Advertisement -
sikkim-ad

भगवान शिव को तिलक चढ़ाने मिथिलांचल से करीब 80 हजार तिलकहरु देवघर पहुंच हुए हैं।

यह शहर के विभिन्न मैदानों और स्कूल ग्राउंड में पिछले करीब हफ्ते भर से डेरा डाले हुए हैं। पूरा इलाका तिलकहरुओं से पटा हुआ है। शहर के चारों ओर भजन- कीर्तन का दौर चल रहा है।

शहर में कोई ऐसा खाली स्थान नहीं है, जहां तिलकहरु नहीं हो। मिथिला के लोग बाबा भोलेनाथ को अपना दामाद मानते हैं।

शनिवार सुबह से ही यहां श्रद्धा के साथ लोग आनंद के सागर में भी गोते लगाने वाले हैं। इस मौके पर हर ओर गुलाल की ही रंगत दिखेगी।

Share This Article