देवघर: देवघर में साइबर क्राइम का मामला (Cyber Crime Case) थम नहीं रहा। बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगता साइबर क्राइम की शिकायतें आ रही हैं।
इस बार देवघर में दो लोगों से 16 लाख रुपये की ठगी (Fraud) हुई। घटना के बाद पीड़ितों ने साइबर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कैसे हुई ठगी
मधुपुर खलासी मुहल्ले की युवती ने 9 लाख रुपये साइबर ठगों (Cyber Thugs) के चक्कर में गंवा दिए। वहीं दूसरी ओर देवघर के रूपनगर निवासी विजयानंद को टेलीग्राम के एक ग्रुप में शामिल किया गया।
उसके बाद रुपये को डबल करने के नाम पर थोड़ी राशि का निवेश करा कर विश्वास दिलाया। फिर पीड़ित ने जब बड़ी रकम निवेश किया तो ग्रुप वाले गायब हो गए।