देवघर में हवा में पिस्तौल लहराते हुए बनाया विडियो , वायरल होने पर पुलिस ने किया 2 को गिरफ्तार

आरोपियों में बंधा थाना रिखिया निवासी अभिषेक सिंह और बिलासी नगर थाना निवासी अंकित गुप्ता शामिल है

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर : देवघर पुलिस (Deoghar Police) ने दो आरोपियों को हवा में पिस्तौल लहराते हुए वीडियो (Pistol Waving Video) बनाने के मामले में गिऱफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन जिंदा कारतूस और एक पिस्टल बरामद किया।

आरोपियों में बंधा थाना रिखिया निवासी अभिषेक सिंह और बिलासी नगर थाना निवासी अंकित गुप्ता शामिल है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने छापेमारी (Raid) कर दोनों को पकड़ा।

Share This Article