देवघर : 8 अगस्त को रात में महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले (Gang Rape Cases) में मधुपुर पुलिस (Madhupur Police) ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है।
एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी देवरत महरा, श्याम सुन्दर दास को पथरड्डा थाना क्षेत्र के डुमरिया से और अजीत दास को चोरमारा गांव से अरेस्ट किया है। सिकंदर दास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी (Raid) कर रही है।
झाड़ी में ले जाकर किया गया था गैंगरेप
घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को शाम 6.30 बजे जब पीड़िता अपने ननद के घर बेलपाड़ा से कमरमंजिल आ रही थी।
इसी क्रम में चारों आरोपी मधुपुर हाजीगली निवासी महिला को कत्था रंग के ऑल्टो कार में जबरन उठाकर डुमरिया स्थित पतरो नदी के समीप पलाश झाड़ी में ले जाकर बारी-बारी से गेंगरेप किया। बुधवार की शाम पीड़िता ने मधुपुर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
अब तक नहीं मिली घटना में प्रयुक्त कार
पुलिस के अनुसार, घटना में संलिप्त कार को जब्त नहीं किया जा सका है। पुलिस ने आरोपियों से दो बाइक जब्त की है।
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया। गिरफ्तार तीनों आरोपी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है।