देवघर के इस युवक ने रशियन संग रचाई शादी, हिंदू रीति-रिवाज़ से पूरी हुई शादी की रस्में

News Update
2 Min Read
#image_title

Young Man got Married to a Russian: देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी के सिंहजोरी गांव निवासी प्रोफेसर लक्ष्मण प्रसाद सिंह के बेटे राहुल कुमार राकेश (Rahul Kumar Rakesh) ने रूस की सेनिया से शादी रचा ली है।

राहुल रूस में ही इंडियन ऐंबैसी (Indian Embassy) में पोस्टेड थे। जहां एक साल पहले उनकी मुलाकात सेनिया से हुई और पहली नजर में ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। धीरे-धीरे दोनों के बीच मुलाकात बढ़ती गई और फिर दोनों ने एक दूसरे से हिंदू रीति रिवाज़ से शादी रचाई।

भारतीय रीति-रिवाज देख बहुत खुश हुई सोनिया

राहुल ने बताया कि पहले ही नजर में ही हम दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया था। कुछ ही समय में हमने शादी का भी फैसला कर लिया। हमारे घरवाले भी तैयार हो गए।

पहले हमने कोर्ट मैरिज की। इसके बाद हिंदू रीति रिवाज़ के अनुसार बाबा मंदिर में शादी की। सेनिया ने बताया कि यहां के रीति रिवाज़ को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया कि अभी उनको हिंदी बोलेने में परेशानी है लेकिन जल्द ही वह बोलेन भी लगेंगी और समझने भी लगेंगी।

अपनी शादी के दौरान सेनिया (Senia) भारतीय कपड़ों में दिखी। उन्होंने लाल रंग का शादी का जोड़ा पहन रखा था। साथ ही चुनरी भी ओढ़े हुए थी। हाथ में सिंदूर का कीया लेकर नवदंपति ने बाबा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में माथा टेका। सानिया ने मांग में सिंदूर भी लगाई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article