देवघर: जिले में मोहनपुर थानाक्षेत्र के रमजोरिया पुल के पास गुरुवार शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक रमजोरिया पुल के पास राहगीरों से लूटपाट करने वाले अपराधियों ने एक निजी कंपनी के सेल्स स्टाफ की गोली मार कर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान नृपेंद्र कुमार सिंह के तौर पर हुई है। नृपेंद्र मूल रूप से बांका के रहने वाला था और वह एक छड़ कंपनी में सेल्स रिप्रजेंटेटिव का काम करता था।
परिजनों ने बताया कि नृपेंद्र सुबह अपने काम से गोड्डा गए थे। शाम में घर वापसी के दौरान अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।