देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी बन कर ठगी करने वाले 08 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार साइबर आरोपितों में रोहित कुमार वर्मा, अजय कुमार यादव, फारुख अंसारी, रकीब अंसारी, बबलु कुमार सिंह, बिपिन कुमार सिंह, पवन उर्फ दीपक मंडल, सरोज दास शामिल हैं।
इसके पास से 16 मोबाइल, 28 सिम, 06 एटीएम, 01 पासबुक,01 चेक़बुक सहित 01 चारपहिया स्विफ्ट डिजायर कार तथा 01 दोपहिया अपाची बाइक बरामद हुआ है।