लोहरदगा में भंडरा BDO के खिलाफ चलेगी विभागीय कार्यवाही,12.35 लाख रुपए की…

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : राज्य सरकार (State Government) ने झारखंड प्रशासनिक सेवा (झाप्रेस) के अधिकारी और तत्कालीन BDO भंडरा, लोहरदगा के तेज कुमार हस्सा पर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है।

उनपर अपने पद पर रहते हुए फर्जी निकासी कर 12.35 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता तथा निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी तथा नियंत्री पदाधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं करने संबंधी आरोप है।

इस संबंध में कार्मिक विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

15 दिनों के अंदर बचाव संबंधी लिखित बयान मांगा

पूरे मामले पर लोहरदगा DC (Lohardaga DC) ने 6 जून 2020 को ही कार्रवाई की अनुशंसा की थी।

ग्रामीण विकास विभाग ने पूरे मामले की जांच करा कर कार्मिक विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

विभाग ने मामले की जांच की, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए।

इसके बाद सेवानिवृत्त IAS अधिकारी अरविंद कुमार को विभागीय कार्यवाही चलाने के लिए जांच संचालन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

आरोपों पर पदाधिकारी से 15 दिनों के अंदर बचाव संबंधी लिखित बयान मांगा गया है।

TAGGED:
Share This Article