RANCHI : दारोगा शशांक कुमार के खिलाफ चलेगी विभागीय कार्यवाही, दो शादी करने संबंधी…

News Aroma Media
3 Min Read

रांची : अपराध अनुसंधान विभाग (CID) की रिपोर्ट के बाद लालपुर थाना (Lalpur Police Station) में पदस्थापित रहे दारोगा शशांक कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलेगी।

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने रांची SSP को पत्र लिखा है, लिखे पत्र में कहा गया है कि लालपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 255/2022 का सुपर विजन DSP एवं SP स्तर से कराना सुनिश्चित करें।

इस कांड में संबंधित विभागीय कार्यवाही संभवत DSP बुंडू द्वारा की जा रही है, शशांक कुमार को बुंडू DSP के कार्यालय से टैग करते हुए विभागीय कार्रवाई का निष्पादन 15 दिनों के अंदर कराना सुनिश्चित करें।

प्रथम दृष्टया पाया गया है कि दारोगा शशांक कुमार ने दो शादी की है, जो सरकारी सेवा संहिता के विरुद्ध है।

यदि शशांक कुमार के विरुद्ध दूसरी शादी करना प्रमाणित होता है तो इस कृत्य के संबंध में विभागीय कार्रवाई संचालन करना सुनिश्चित करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है पूरी कहानी

उल्लेखनीय है कि लालपुर थाना (Lalpur police station) में पदस्थापित रहने के दौरान दारोगा शशांक कुमार से पीड़ित युवती की बातचीत मोबाइल फोन खो जाने से संबंधित केस को लेकर शुरू हुई थी।

इसके बाद वह हमेशा उसे फोन करने लगा। फिर उसने शादी का प्रलोभन देकर कई बार उसका यौन शोषण किया।

जब युवती गर्भवती (Pregnant) हो गयी, तब शशांक ने युवती से लालपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी कर ली।

बाद में उसने बहाना बनाकर युवती को अपने साथ नहीं रख कर वापस हॉस्टल छोड़ दिया और दूसरी युवती से शादी कर ली।

तब युवती ने दुष्कर्म के आरोप में शशांक के खिलाफ 8 दिसंबर 2022 को लालपुर थाना में केस दर्ज कराया।

इस मामले में आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं

इस मामले में आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तब पीड़ित युवती ने आरोपित दारोगा द्वारा केस उठाने की धमकी देने से संबंधित मामले को लेकर CID मुख्यालय में शिकायत की थी।

CID जांच में प्रथम दृष्टया शशांक कुमार को शादी का झांसा देकर यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने और 2 विवाह करने का दोषी पाया गया है।

CID ने जांच के बाद पत्राचार करते हुए पुलिस मुख्यालय को लिखा था कि आरोपी शशांक कुमार को निलंबित किया जाए और विभागीय कार्रवाई चलाई जाए।

Share This Article