पटना : बिहार के गृह विभाग ने निलंबित पुलिस उपाधीक्षक श्री मिश्रा सोमेश कुमार शिवकुमार के खिलाफ विभागीय जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
गृह विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा को जांच के लिए संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया है।
गृह विभाग के विशेष सचिव ईश्वर चंद्र सिन्हा द्वारा जारी निर्देश के अनुसार निलंबित डीएसपी श्री मिश्रा के खिलाफ एक महिला के शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना के आरोप में भागलपुर महिला थाना कांड संख्या 06/2020, दिनांक 20.03.20 दर्ज है।
इस मामले में उनके द्वारा बचाव में दिए गए बयान की समीक्षा करते हुए उसे पूर्णत: स्वीकार योग्य नहीं पाया गया।
इसके बाद, इस मामले की विस्तृत जांच को लेकर जांच प्राधिकार नियुक्त कर विभागीय जांच शुरू करने का निर्णय लिया है।
आरोपी सोमेश मिश्रा को 10 दिनों के अंदर जांच पदाधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है।