Ranchi News : झारखंड में गोड्डा के दो, लातेहार के एक और देवघर जिले के एक व्यक्ति के आश्रितों को राज्य सरकार (State Government) की ओर से मुआवजा (Compensation) दिया जाएगा।
आश्रितों को दिए जाने वाले मुहावजे की कुल राशि होगी 11 लाख रुपए। गृह कार एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने (Disaster Management Department) राशि आवंटित कर दी है। जिले के डीसी या उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी को राशि की निकासी का अधिकार होगा
किसे कितना मिलेगा
– देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित राजाभीठा गांव के रहने वाले सतीश कुमार ठाकुर को एक लाख।
– लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित मकड़ा गांव निवासी विकास कुमार दुबे को 50 हजार।
– गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र स्थित भांजपुर गांव निवाली मृत पूजा कुमारी के आश्रित विमला देवी को पांच लाख।
– गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र स्थित भांजपुर गांव की रहने वाली मृत गफ्फार आलम के आश्रित आलिया नाज को पांच लाख।