रांची : वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (One Time Settlement Scheme) के तहत वैसे उपभोक्ता, जिनके पास पहले से बकाया बिजली बिल है, वे एकमुश्त बकाया चुका कर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Electricity Distribution Corporation Limited) उन्हें पुरस्कार स्वरूप घरेलू सामान देगा। इसमें 31 दिसंबर 2022 तक जिन उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल है, उसमें सूद भी माफ कर दिया जाएगा।
सिर्फ उपभोक्ताओं (Consumers) को खर्च किए गए बिजली की ही राशि देनी होगी। इसके लिए आज यानी सोमवार से सभी विद्युत प्रमंडलों के कार्यालयों में अलग से काउंटर काम करने लगा है। काउंटर में KYC भी करा सकते हैं।
5 किस्तों में बड़े बकाए का भुगतान
वक्ताओं को यह सुविधा दी जा रही है कि वे बड़े बकाया का पांच किस्तों (Installments) में भुगतान कर सकते हैं। जिन्हें बिल नहीं मिला है, उन्हें मीटर का फोटो खींचकर लाना होगा।
ऑन द स्पॉट बिल (On The Spot Bill) मिल जाएगा। इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा, जिनके घरों की लाइन काट दी गई है और लीगल नोटिस भेजा है।
ये सामाजिक कार्यकर्ता भी होंगे पुरस्कृत
विभाग की ओर से यह नियम (Rule) भी बनाया गया है कि वैसे जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता (Public Representative and Social Worker) भी पुरस्कृत होंगे, जो अपने साथ 10 लोगों को लेकर बकाया भुगतान करने के लिए बिजली कार्यालय आएंगे। इन्हें पुरस्कृत कर उपहार दिए जाएंगे।