मुंबई: विधानपरिषद की सभापति नीलम गोरहे (Neelam Gorhe) शुक्रवार को शिंदे समूह (Shinde Group) की शिवसेना में शामिल हो गई।
इससे शिवसेना (Uddhav Balasaheb Thackeray) पार्टी और अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को करारा झटका लगा है।
नीलम गोरहे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे समूह की शिवसेना को असली शिवसेना बताया है, इसी वजह वे असली शिवसेना में शामिल हो रही है। मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) उपस्थित थे।
1998 में लिया था शिवसेना में प्रवेश
नीलम गोरहे (Neelam Gorhe) ने पत्रकारों को बताया कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की उपस्थिति में 1998 में उन्होंने शिवसेना में प्रवेश लिया था।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शिंदे समूह की शिवसेना को ही असली शिवसेना होने का निर्णय दिया है। इसी वजह से वे अब असली शिवसेना में शामिल हो रही है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि नीलम गोरे का शिवसेना में शामिल होना ऐतिहासिक है। अब नीलम गोरे अपने मन से काम कर सकती हैं और अन्याय के खिलाफ बोल सकती हैं।
मनीषा कायंदे भी शिवसेना में शामिल हुई
कुछ दिनों पहले ही ठाकरे गुट की नेता मनीषा कायंदे (Manisha Kayande) भी शिवसेना में शामिल हुई है। पार्टी में इन नेताओं का सम्मान किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि पिछली सरकार अहंकार से भरी हुई थी, लेकिन यह सरकार जनहित का काम कर रही है।
इसी वजह से अन्य दलों के नेता और विधायक शिवसेना-भाजपा गठबंधन (Shiv Sena-BJP Alliance) सरकार में शामिल हो रहे हैं। हमारा लक्ष्य राज्य के विकास के लिए काम करना है।