धनबाद: झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर धनबाद जिले को 462 करोड़ 25 लाख रुपए की सौगात मिली। यह सौगात 66 गांव, 2,26,173 लाभुक, 442 योजना के लिए मिली।
रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में टुन्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, जिप अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराई तथा चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डबलु ने योजनाओं का उद्घाटन एवंं शिलान्यास किया।
साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।
रांची के मोहराबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विशाल एलईडी स्क्रीन से किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टुन्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आने वाले समय में झारखंड की सभी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।
उन्होंने जिले में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए उपायुक्त तथा एसएसपी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उपायुक्त ने शिक्षा में तथा एसएसपी ने कोयला चोरी पर अंकुश लगाया है।
झरिया विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आने वाले समय में शक्तिशाली, संपूर्ण, स्वावलंबी झारखंड का निर्माण होगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की सोच साफ है। वे लोगों के ह्रदय में राज करते हैं।
उनके नेतृत्व में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचेगा।
रांची के मोहराबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले के 66 गांव के लिए 11629.97 लाख रुपए की योजना एवंं एक लाख 21 हजार लाभुकों के लिए 3344.95 लाख रुपए की योजनाओं का उद्घाटन तथा 53000 लाभुकों के लिए 1400.75 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने 52 लाभुकों के बीच 370.35 लाख रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 3408.25 लाख रुपए की 280 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
इसमें भवन निर्माण विभाग की 355.01 लाख रुपए की 2, नगर परिषद चिरकुंडा की 148.20 लाख रुपये की 4, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 212.10 लाख रुपए की एक, पथ प्रमंडल विभाग की 196.10 लाख रुपए की एक, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 777.82 लाख रुपए की दो, नगर निगम कि 1546.73 लाख रुपए की 62 तथा जिला पंचायत राज पदाधिकारी की 527.30 लाख रुपए की 208 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
साथ ही 1789.538 लाख रूपए की 142 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इसमें जिला परिषद की 125.96 लाख रुपये की एक, एनआरईपी की 300.62 लाख रुपये की 22, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 49.518 लाख रुपये की एक, धनबाद नगर निगम 1140.62 लाख रुपए की 36 तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी की 172.82 लाख रुपए की 104 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 52121 लाभुकों के बीच 24281.90 लाख रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
इसमें जिला उद्योग केंद्र द्वारा 2 लाभुकों के बीच 10.42 लाख रुपए, जेएसएलपीएस द्वारा कैश क्रेडिट लिंकेज में 645 लाभुकों के बीच 483 लाख रुपये, कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड में 797 लाभुकों के बीच 199.25 लाख रुपये, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा 3000 लाभुकों के बीच 3600 लाख रुपए, मत्स्य विभाग द्वारा 10 लाभुकों के बीच 11.26 लाख रुपये, उत्कृष्ट कार्य हेतु 3 लाभुकों के बीच 90 हजार रुपये, समिति के सदस्यों को नाव वितरण योजना के तहत 2 लाभुकों के बीच 60 हजार रुपए की परिस्थितियों का वितरण किया गया।
पीएमईजीपी के तहत 67 लाभुकों के बीच 709.82 लाख रुपये, केसीसी ऋण के लिए 4956 लाभुकों के बीच 1709.56 लाख रुपये, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पीएम निधि योजना में 178.80 लाख रुपए, मुद्रा ऋण में 9288.52 लाख रुपये, मत्स्य ऋण में 9.60 लाख रुपये, गव्य ऋण में 25.17 लाख रुपए तथा क्रेडिट लिंकेज में 1609 लाभुकों के बीच 8055 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
आपूर्ति विभाग द्वारा द्वारा 28501 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड दिया जाएगा।
कल्याण विभाग द्वारा 83 लाभुकों को वन पट्टा वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, धनबाद नगर निगम द्वारा 5 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रह प्रवेश, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में 5 तथा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में 5 लाभुक तथा कृषि विभाग द्वारा 13 लाभुकों के बीच पंप सेट सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया।