रांची उपायुक्त ने की खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी परिषद की बैठक

Central Desk
1 Min Read

रांची : उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी परिषद की बैठक की।

समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में रांची जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के क्रियाकलापों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। बैठक में बताया गया कि दिसम्बर और जनवरी में ख़लारी प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर (डीएमएफटी) के तहत नियमानुसार योजनाओं का चयन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि डीएमएफटी की राशि को मूल प्राथमिकता क्षेत्र और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के कार्यों में खर्च किया जा सकता है।

डीएमएफटी की 60 प्रतिशत राशि को मूल प्राथमिकता क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला एवं बाल कल्याण, पेयजलापूर्ति, बुजुर्ग एवं दिव्यांग कल्याण और पर्यावरण संरक्षण एयर प्रदूषण नियंत्रण की योजनाओं के लिए खर्च करने का प्रावधान है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article