रांची: रांची जिला के सभी प्रखंडों में 30 जनवरी को विधिक सेवा सह सशक्तीकरण कैंप का आयोजन किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), झालसा और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के सभी प्रखंडों में इस कैंप का आयोजन किया जाएगा।
शिविर के दौरान समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदत्त अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
इसे लेकर शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
इसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को कैंप लाकर किस तरह से लाभान्वित किया जाए।
इसे लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कैंप के आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान लाभुकों और अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर की करें।
उपायुक्त ने बताया कि 30 जनवरी को जिला और प्रखंड स्तर पर विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्तर के नोडल पदाधिकारी हैं।
जबकि परियोजना निदेशक आईटीडीए जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारी हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले, साथ ही अगर उनकी कोई समस्याएं शिकायत है तो इसका भी कैंप में समाधान का प्रयास किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि कैंप के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत गरीब परिवारों, विधवाओं, वृद्धों एवं कमजोर वर्गों को दिए जाने वाले पेंशन योजना, अनाज वितरण योजना, आवास आदि से जुड़ी व्यक्तिगत समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।