रांची: राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने एक बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने सभी सात ईआरओ को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम करें।
मतदाता जागरूकता के लिए उपायुक्त ने यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूलों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम- प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारी के बारे में उप निर्वाचन पदाधिकारी से उपायुक्त ने विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के कार्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने की रांची की युवाओं से अपील
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपायुक्त ने जिला वासियों खासकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता पहचान पत्र सिर्फ एड्रेस प्रूव और आई कार्ड नहीं है, आपको संविधान के तहत वोट करने का अधिकार मिलता है।
18 या 18 साल की उम्र से ज्यादा के लोग लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं।
अगर आप जागरुक रहेंगे तो लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभा सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वह फॉर्म-6 भरें या फिर ऑनलाइन आवेदन दें।
साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें, खासकर 16 से 17 साल के युवाओं को ताकि वो 18 वर्ष के होते ही मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं।