उपायुक्त के जनता दरबार में चिकित्सक की नियुक्ति व पारा शिक्षक के पद पर योगदान दिलाने का अनुरोध

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

पलामू: पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया।

इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।

जनता दरबार में आए झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने उपायुक्त से उंटारी रोड अस्पताल में चिकित्सक नियुक्ति हेतु अनुरोध किया।

इसी तरह पाटन से आए पारा शिक्षक फारूक अहमद ने उपायुक्त को बताया कि गांव के शौकत अंसारी ने मेरी फर्जी नियुक्ति को लेकर मेरे ऊपर मुकदमा किया था, जिसके आरोप में मुझे पद से हटा दिया गया था, लेकिन पुलिस पदाधिकारी द्वारा की जांच पड़ताल में मेरे विरुद्ध कोई भी साक्ष्य नहीं पाया गया।

उन्होंने उपायुक्त से पारा शिक्षक के पद पर पुनः योगदान दिलाने हेतु अनुरोध किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पीएम आवास की दूसरी किस्त दिलाने का आग्रह

इसी क्रम में पाटन से आए सिपाही साव ने प्रधानमंत्री आवास के दूसरे किस्त का भुगतान नहीं होने से संबंधित आवेदन दिया। इसी तरह, सतबरवा से आए नजीर हुसैन ने उपायुक्त को बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा मुझे नोटिस भेजकर रोड टैक्स का बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने उपायुक्त को बताया कि वर्ष 2012 से ही उनका टेंपो कंडम हालात में पड़ा हुआ है एवं परिचालन बंद है।

उन्होंने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि मैं रोड टैक्स का भुगतान कर सकूं।

उसने उपायुक्त से रोड टैक्स की पेनाल्टी माफ करने हेतु अनुरोध किया।

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित छह तथा पेंशन से संबंधित 14 मामले आए, जिसे उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के पास अग्रसारित करने का निर्देश दिया है।

Share This Article