खूंटी: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समन्वय समिति;विकासद्ध की बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडलए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडलए कृषिए आपूर्तिए नगर पंचायत आदि विभाग से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा पीण्पीण्टी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यरत योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि नीति आयोग के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देैश दिया गया तथा आ रही दिक्कतों का त्वरित निष्पादन करने का आवश्यक निदेश दिए गए।
मौके पर एडीएफ निखिल त्रिपाठी द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग के सूचक के लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
इसमें उन्होंने मुख्य रूप से कृषिए स्वास्थ्यए शिक्षा, समाज कल्याण, आधारभूत संरचना, कौशल विकास व विकास के मानकों पर ध्यान आकृष्ट करते किया।
उपायुक्त द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि आकांक्षी जिला के मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्यए समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाएं।
इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।