डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिनों की पैरोल

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

बागपत: दुष्कर्म व हत्या (Rape And Murder) के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम (Ram Rahim) को 40 दिनों की पैरोल मिली है।

जेल से बाहर आने के बाद पुलिस की निगरानी में वे अपने आश्रम पहुंचे। उनके साथ हनीप्रीत (Honeypreet) भी मौजूद थी।

जानकारी के मुताबिक, डेरा प्रमुख के 25 जनवरी को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह (Satnam Singh) की जयंती कार्यक्रम है। भंडारे और सत्संग के लिए डेरामुखी ने जेल प्रशासन को आवेदन भेजा था और सिरसा आने की अनुमति मांगी थी, जिसके लिए मंजूरी दे दी गई है।

डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिनों की पैरोल - Dera chief Ram Rahim gets parole for 40 days

राम रहीम को पिछले तीन महीनों में दूसरी बार पैरोल मिली

राम रहीम को इस बार 40 दिन की पैरोल मिली है। रोहतक की सुनारिया जेल से पैरोल मिलते ही वे अपने बागपत स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम पहुंचे है। उनकी सुरक्षा में रोहतक पुलिस के अलावा स्थानीय फोर्स भी मौजूद थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिनों की पैरोल - Dera chief Ram Rahim gets parole for 40 days

उल्लेखनीय है कि डेरा प्रमुख दुष्कर्म व हत्या (Rape And Murder) के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है। बागपत में वह तीसरी बार पैरोल पर आया है। राम रहीम को पिछले तीन महीनों में दूसरी बार पैरोल मिली है। इससे पहले वह 14 अक्टूबर से 25 नवंबर तक पैरोल पर जेल से बाहर रहा था।

Share This Article