देसी इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr 15 मार्च को होगी लांच, सिंगल चार्ज पर 200km की देती है रेंज

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के लिए क्रेज बढ़ता जा रहा है, इस कारण नई-नई ईवी स्टार्टअप कंपनियां इस साल शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही जबरदस्त बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लांच कर रही है।

इसी कोशिश में नई ईवी कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक अगले हफ्ते 15 मार्च को अपनी पहली हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल ओबेन रोर (Oben Rorr) लांच करने जा रही है।

लांच से पहले ही ओबेन रोर (Oben Rorr) के लुक, फीचर्स और बैटरी रेंज के साथ ही संभावित प्राइस डिटेल्स सामने आ गई है।

देसी इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr 15 मार्च को होगी लांच, सिंगल चार्ज पर 200km की देती है रेंज

ओबेन इलेक्ट्रिक देसी ईवी कंपनी है, जिसकी स्थापना अगस्त 2020 में हुई थी। यह कंपनी 15 मार्च को पहली इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोल लांच करने जा रही है, जो कि देखने में काफी स्पोर्टी है और टॉर्क क्रैटोस बाइक से मिलती-जुलती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ओबेन रोर में राउंड हेडलाइट, स्लीक एलईडी टर्न इंडिकेटर, बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्प्लिट स्टाइल सीट, 5 स्पोक अलॉय व्हील्ज सहित कई खास बातें दिख रही हैं।

देसी इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr 15 मार्च को होगी लांच, सिंगल चार्ज पर 200km की देती है रेंज

कंपनी का दावा है कि ओबेन रोर को सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चला सकेंगे

कंपनी का दावा है कि ओबेन रोर को सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चला सकेंगे। इसे फिक्स्ड बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जो कि काफी पावरफुल होगा। वहीं, ओबेन रोर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

देसी इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr 15 मार्च को होगी लांच, सिंगल चार्ज पर 200km की देती है रेंज

कंपनी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत का खुलासा नहीं किया है, अगले हफ्ते लांच होने जा रही नई इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोल की संभावित कीमत 1.2 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है।

ओबेन रोर को भारत में अगले महीने तक लॉन्च किया जाएगा, जबकि ग्राहकों की डिलीवरी इस साल की दूसरी तिमाही में शुरू होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा, कंपनी का लक्ष्य अगले 2 वर्षों में हर 6 महीने में एक नया उत्पाद लॉन्च करना है।

देसी इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr 15 मार्च को होगी लांच, सिंगल चार्ज पर 200km की देती है रेंज

इस बाइक की डिलीवरी आगामी मई-जून से शुरू हो सकती है। फिलहाल आपको बता दें कि हाल के दिनों में कोमाकी, टॉर्क, साइबोर्ग समेत कई और कंपनियों ने भारत में हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स लांच किए हैं, जो कि शानदार लुक, लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन बैटरी रेंज से लैस है।

देसी इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr 15 मार्च को होगी लांच, सिंगल चार्ज पर 200km की देती है रेंज

इसके साथ ही बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल रिवॉल्ट आरवी400 और रिवॉल्ट आरवी300 है। अब ओबेन रोर का मुकाबला इन सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स से होगा।

Share This Article