Devendra Fadnavis became CM: 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट (Maharashtra assembly election result) आने के बाद अप्रत्याशित रूप से महायुति गठबंधन को सफलता मिली।
लेकिन, CM के चयन के मामले में काफी पसीना बहाना पड़ा। तमाम अटकलें के बावजूद देवेंद्र फडणवीस अपने मकसद में कामयाब हुए।
मुंबई के आजाद मैदान में आज शाम साढ़े 5 बजे महायुति सरकार 2.0 का शपथ समारोह होने जा रहा है। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
इन सब के बीच एक खास बात की चर्चा हो रही है और वह है मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए भेजा गया निमंत्रण कार्ड। इस कार्ड ने सभी को चौंका दिया और थोड़ा भावुक भी किया।
महाराष्ट्र में इस बार BJP को मिली प्रचंड
महाराष्ट्र की जीत में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है, जिसकी झलक देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह के निमंत्रण पत्र में भी दिखी। तीसरी बार सीएम पद की शपथ से पहले फडणवीस ने अपनी मां सरिता को स्पेशल गिफ्ट दिया है। सीएम शपथ ग्रहण के निमंत्रण में उन्होंने अपनी मां का नाम जोड़ा है।
शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) के निमंत्रण कार्ड में उन्हें देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस के नाम से संबोधित किया गया है। इससे पहले दो बार उन्होंने केवल अपने पिता गंगाधरराव फडणवीस का नाम ही निमंत्रण कार्ड में जोड़ा था लेकिन इस बार फडणवीस ने अपनी जीत का तोहफा अपनी मां को दिया है।
इस बार होगा ग्रैंड राज तिलक
आपको बता दें कि 2019 में राजभवन में शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस का इस बार राजतिलक ग्रैंड होगा।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री, BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी चीफ मिनिस्टर्स समेत कुल 70 वीवीआईपी शामिल होंगे। इसके अलावा 400 से ज्यादा साधु संतों को भी न्योता भेजा गया है।